देहरादून: उत्तराखंड के 6 जिलों में आज भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञानी डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि बीते रोज यानी शनिवार को प्रदेश के कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई। जबकि आज रविवार को देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कुछ स्थान टिहरी व पौड़ी में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं शनिवार को मसूरी एवं देहरादून में जोरदार बारिश हुई। कई इलाकों में जलभराव भी हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक मसूरी में 53.4 मोकमपुर में 20 एमएम बारिश हुई।










