उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मोरी ब्लॉक में बाल विकास विभाग के तत्वाधान में पोषण मेले का आयोजन किया गया। मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दुर्गेश लाल ने शिरकत की। इस मौके पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मोरी ब्लॉक को आकांक्षी विकासखंड में चयनित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। वही कार्यक्रम में धात्री महिलाओं को महालक्ष्मी कीट व पोषण आहार वितरित किया गया। विधायक ने कहा कि मोरी ब्लॉक को सभी क्षेत्रों में न्यूनतम विकास सूचकांक से उच्चतम विकास सूचकांक में लाना हम सबके लिए चैलेंज है, इसके लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।

कार्यक्रम में मोरी ब्लॉक प्रमुख बचन सिंह पवार, जिलाधिकारी अभिषेक रुहिला सहित, बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों समेत भाजपा के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मालूम हो कि उत्तराखंड के 6 ब्लॉकों को राष्ट्रीय आकांक्षी विकासखंड में चयनित किया गया है। जिसमें उत्तरकाशी जनपद का मोरी विकासखंड भी शामिल है।










