देहरादून: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी में टिकट दावेदारों की होड़ मच गई है। नैनीताल लोकसभा से भाजपा के पूर्व विधायक में टिकट की मांग की है। सत्ता संवाद के सवाल पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा है कि यह जनता की मांग है कि वह लोकसभा का चुनाव लड़ें। बताया कि 2002 से लेकर 2022 तक पांच विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। कुछ चुनाव में जीत दर्ज की है जबकि कुछ चुनाव में हारा भी हूं। राजेश शुक्ला ने कहा कि 2004 में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुका हूं। आगे कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग है कि वह सांसद के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करूं। यदि पार्टी उन्हें चुनाव मैदान में उतरती है तो पूरे दमखम से चुनाव लड़ा जाएगा।
राजेश शुक्ला के इस बयान से उत्तराखंड भाजपा में खलबली मच गई है। सुखी कुछ दिनों पहले मंत्री रेखा आर्य के पति ने भी अल्मोड़ा लोकसभा से अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग की थी । जिससे पार्टी पूरी तरह से असहज हो गई थी। अब राजेश शुक्ला ने टिकट की मांग की है, इस पर भी पार्टी के भीतर घमासान शुरू हो गया है। मालूम होगी मौजूदा वक्त में नैनीताल लोकसभा से बीजेपी के अजय भट्ट क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और केंद्र में रक्षा राज्य मंत्री हैं। हालांकि इस बयान के बाद अजय भट्ट की क्या प्रतिक्रिया होगी यह देखने वाली बात होगी। लेकिन इतना साफ है कि बीजेपी इस बयान से पूरी तरह असहज नजर आ रही है।










