नैनीताल: रामनगर में गुरुवार सुबह लगभग 8.50 बजे ढिकुली हाईवे रोड किनारे बाघ ने सड़क किनारे घूम रहे सांड पर हमला किया। सांड और बाघ के बीच इस दौरान जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। बाग जहां सांड को मार गिराने के लिए पसीने बहा रहा था। वही सांड ने भी बाघ के चुगल से बचने के लिए मौत को मात दी और बाग को पसीने छुड़ाकर जिंदगी की जंग जीत ली।
यह देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। हमले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से जमकर वायरल हो रहा है।
उधर बाग के दहशत से स्थानीय लोग भी सहमे हुए हैं। जिसको लेकर कारपोरेट प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। कॉर्पोरेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक दिगंत नायक ने बताया कि यह वीडियो उनके संज्ञान में भी आया है कहा कि मौके पर कर्मचारियों की गेस्ट शुरू कर दी गई है व लोगों की आवाजाही भी रोक दी है। साथ ही घटना के आसपास विभाग द्वारा कैमरा ट्रैप लगाकर बाग की मॉनिटरिंग की जा रही है।