देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में आज बड़ी चूक देखने को मिली है। मुख्यमंत्री धामी का हेलीकॉप्टर आज जैसे बन्नू स्कूल के मैदान में उतरा। भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम मंत्री और विधायक के साथ सीधे मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर तक पहुंच गया। चूक इतनी बड़ी थी की हेलीकॉप्टर के पंखे (पंखुड़ी) बंद भी नही हुए थे की मंत्री के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता वहां तक पहुंच गए। इस दौरान न तो पुलिस व्यवस्था कड़ी दिखी और ना ही अनुशासन वाली पार्टी का अनुशासन दिखा। दिखा तो जोश में होश गंवाने जा नजारा। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में जुड़े कर्मचारी और अधिकारी भी बेबस दिखे।
चार बार के मसूरी विधानसभा से विधायक व वर्तमान सरकार में कृषि व सैनिक कल्याण मंत्री ने खुले तौर पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। इस दौरान सुरक्षा कर्मचारियों ने भी मंत्री को रोकने की जहमत तक नहीं उठाई। अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली बीजेपी में अनुशासन हीनता के गवाह कई लोग बने।
केदारनाथ की घटना से भी सबक नहीं लिया मंत्री और कार्यकर्ताओं ने।
इस वर्ष केदारनाथ में वित्त नियंत्रक अधिकारी की हेलीकॉप्टर के पंखुड़ी से मौत हो चुकी है। जबकि इससे भी ना मंत्री और ना ही कार्यकर्ताओं ने सीख ली है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब मंत्री ही नियमों का खुले तौर पर धज्जियां उड़ाएं इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अन्य लोगों के क्या हालात होंगे। ऐसे में चौतरफा सवाल उठ रहे हैं कि अनुशासन का पाठ पढ़ने वाली भाजपा ने अनुशासनहीनता की है।