उत्तरकाशी: विकासखण्ड मोरी के आराकोट बंगाण क्षेत्र में आज प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत मोटर मार्गों के नवीनीकरण एवं डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भूमि पूजन करके किया।
इस अवसर पर विधायक ने बताया कि तीन प्रमुख मोटर मार्गों का नवीनीकरण किया जाएगा:
चिंवा से मौण्डा मोटर मार्ग: 549 लाख रुपये की लागत से।
बरनाली से माकुड़ी मोटर मार्ग: 621.83 लाख रुपये की लागत से।
बरनाली से झोटाड़ी मोटर मार्ग: 801.89 लाख रुपये की लागत से।
विधायक ने कहा, “बंगाण क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में हमारी सरकार ने करोड़ों के विकास कार्यों की स्वीकृति दी है। देश की आज़ादी के बाद यह पहला अवसर है जब इतने कम समय में इतने विकास कार्य धरातल पर उतरे हैं।”
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान ने भी अपने विचार साझा किए और सरकार की सराहना की। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष मोरी, ईश्वन पंवार, जिलापंचायत सदस्य अरूण रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज चौहान व अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों से सत्ता संवाद की फोन पर हुई बात चीत में बताया कि ये विकास कार्य क्षेत्र की सड़कें बेहतर बनाने के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों की जीवनशैली में सुधार लाने का प्रयास हैं।