केदारनाथ: मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है। उच्च हिमालय क्षेत्र में जहां बर्फबारी देखने को मिल रही है वहीं मैदानी मूल के इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। खासतौर पर चार धाम यात्रा अपने चरम पर चल रही है और यहां बर्फबारी भी दिखाई दे रही है केदारनाथ धाम में भक्तों का तांता लगा है। भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जो पहुंच रहा है उसे अब बर्फबारी भी देखने को मिलेगी। आज यानी की 15 अक्टूबर को इस सीजन की पहली बर्फबारी केदारनाथ में हुई है।

सीजन की पहली बर्फबारी
विगत 25 अप्रैल को कपाट खुलने के साथ ही केदारनाथ धाम में भक्तों का तांता लगा हुआ था। आज नवरात्र के पहले दिन केदारनाथ धाम में बर्फ के फाहे पड़े हैं। मौसम पिछले कई दिनों से यहां खराब हो रहा था और आज से बर्फबारी भी शुरू हो गई है । रविवार को बाबा केदार के धाम में बर्फबारी हुई और इसकी वीडियो भी सामने आई। बर्फबारी के बीच श्रद्धालु यहां बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। बर्फबारी से मौसम और ठंडा हो गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक उच्च क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जाहिर की है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि 15 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक मौसम का मिजाज उत्तराखंड में बिगड़ा रहेगा। जिसको देखते हुए उत्तराखंड मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।