देहरादून: देहरादून स्थित सचिवालय में चल रही धामी मंत्रिमंडल की बैठक खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में 20 से ज्यादा प्रस्ताव पर मोहर लगी। हालांकि विधानसभा की अधिसूचना जारी होने के चलते कैबिनेट बैठक ब्रीफ नहीं हो सकी। लेकिन सूत्रों ने सत्ता संवाद को बताया कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

विधानसभा सेशन में आएगा सप्लीमेंट्री बजट, करीब 11 हजार करोड़ का होगा बजट।।
राज्य आंदोलनकारियों की मुराद भी हुई पूरी।
आंदोलकारी और उनके एक आश्रित को मिलेगा आरक्षण सरकारी नौकरी में 10 फीसदी मिलेगा क्षैतिज आरक्षण।।
संविदा और आउटसोर्स कर्मियों को भी मिला तोहफा चाइल्ड केयर लीव की मिलेगी सुविधा।।