देहरादून। भारी बारिश और मौसम को देखते हुए कल देहरादून के स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किया गया है। यह आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है। देहरादून जिले के सभी आंगनबाड़ी और कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों को बंद करने के लिए यह आदेश जारी हुआ है।

बता दें कि मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में आगामी 25 तारीख तक रेड अलर्ट जारी किया गया है यह रेड अलर्ट प्रदेश के 7 जनपदों में रहेगा है। वही नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उधर पहाड़ों में हो रहे लगातार भूस्खलन के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है। साथ सतर्कता बरतने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। वही मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों समेत संबंधित अधिकारियों को शक्ति से निर्देश देते हुए कहा है कि वह 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहें।