देहरादून: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का एक प्रतिनिधि मंडल आज प्रदेश महासचिव व मुख्य प्रवक्ता अनुपम खत्री की अध्यक्षता में देहरादून महानगर निगम स्थित नव नियुक्त महापौर सौरभ थपलियाल से मिलने पहुंचा। इस अवसर पर, प्रतिनिधि मंडल ने महापौर को पुष्प भेंट कर उन्हें मेयर पद की शुभकामनाएँ दीं।
महापौर से मिलते हुए, अनुपम खत्री ने देहरादून के समस्त 100 वार्डों में सफाई व्यवस्था और घरेलू कूड़ा उठान में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने प्रमुख मुद्दों में से एक प्रीपेड मीटर के खिलाफ भी आवाज उठाई। उनका कहना था कि निम्न आय वर्ग के परिवारों, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, विशेष रूप से निगम क्षेत्र की बस्तियों में, प्रीपेड मीटर लगाए जाने से उनकी वित्तीय समस्याएँ और बढ़ सकती हैं।
इस विषय पर उन्होंने महापौर से आग्रह किया कि वह सरकार और संबंधित विभाग से बात करें ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को इस व्यवस्था से बाहर रखा जाए और बिजली भुगतान की मौजूदा प्रक्रिया जैसे चल रही है, वैसे ही सुचारु रहे।
महापौर सौरभ थपलियाल ने सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में सरकार और संबंधित विभाग से बातचीत करेंगे और नगर निगम क्षेत्र के निम्न वर्गीय परिवारों के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के महानगर अध्यक्ष राहुल गहलोत, महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष सुनीता साहनी, डॉ. दीपक बिष्ट सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।