ऋषिकेश: ऋषिकेश में इंद्रमणि बडोनी चौक के पास पेट्रोल पंप के कर्मचारियों का एक कार चालक के साथ मामूली बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने कार चालक पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। चार चालक पेट्रोल पंप से बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर कोतवाली पहुंचा…पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर पेट्रोल कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया लर भी वायरल हो रहा है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया ने बताया कि तहरीर के आधर पर पेट्रोल पंप के तीनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान सचिन चौहान, तिलक राज ओर नितिन चौहान के रूप में हुई है। आरोपी मूल रूप से बुलंदशहर ओर हापुड़ के रहने वाले है। तीनो आरोपी पेट्रोल पंप पर नौकरी करते है।