देहरादून: यमकेश्वर से बीजेपी विधायक रेनु बिष्ट पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। पहले अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में पार्टी की छीछालेदर कराई, अब फेसबुक पोस्ट से पार्टी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया… इस पूरे प्रकरण से पार्टी बैकफुट पर दिखाई दे रही है… उधर विपक्षी खेमा भाजपा पर हल्ला बोलता हुआ नजर आ रहा है। क्या है पूरा मामला पढ़िए खास रिपोर्ट।

पौड़ी के यमकेश्वर से बीजेपी विधायक रेनु बिष्ट ने अपनी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। फेसबुक पर पोस्ट लिखकर पार्टी के भीतर खलबली मचा दी है… इतना ही नहीं फेसबुक पोस्ट को पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत राज्य के मुख्यमंत्री धामी को भी टैग किया गया है…. जिसको लेकर अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को बयान जारी करना पड़ा…. क्या है वह पोस्ट टेक्स्ट के जरिए आपको बताते हैं।

टेक्स्ट— भाजपा विधायक रेनु बिष्ट यमकेश्वर विधानसभा की जनता को अपने फेसबुक अकाउंट पर पर लिखती हैं.. आप लोगों की भावनाओं को मैं समझता हूं… और आप लोगों ने मुझ पर विश्वास किया है। अपना स्नेह और आशीर्वाद मुझे दिया है… मैं मानती हूं पिछले 20-22 वर्षों में आपके साथ बहुत छल हुआ है.. किंतु अभी बस इतना ही कहूंगी कि मुझ पर अपका वो विश्वास, स्नेह और आशीर्वाद जो अपने 2022 में दिया है वह व्यर्थ नहीं जाएगा यह मेरा आपसे वादा है… विधायक के रूप में मेरा यह प्रथम कार्यकाल ही आपके विश्वास में खराब उतरेगा।
राज्य गठन के बाद से लगातार यमकेश्वर विधानसभा बीजेपी के कब्जे में है.. जब विधायक रेनु बिष्ट ने यह पोस्ट फेसबुक पर शेयर की तो पार्टी के भीतर खलबली मच गई… जिसके चलते प्रदेश अध्यक्ष को बयान जारी करना पड़ा… उधर कांग्रेस अध्यक्ष ने भी रेनु बिष्ट के बयान का हवाला देकर बीजेपी पर गंभीर सवाल दागे।
इस पूरे मामले में बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दबाव के बीच विधायक रेनु बिष्ट को तलब तो किया लेकिन कार्यवाही के बजाय लीपापोती की…और बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करना बताया गया…. इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी ने जहां सफाई दी है वहीं विपक्षी खेमें ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए तीखा प्रहार किया है…. विपक्ष ने मांग की कि रेनु बिष्ट ने जब पार्टी के बारे मे सच्च बोला तो उन्हें तलब कर लिया लेकिन जब इन्हीं विधायक द्वारा अंकिता भंडारी मामले में साक्ष्य मिटाए गए उस पार्टी ने कभी रेनु बिष्ट को तलब नहीं किया जो बीजेपी के दोहरे चरित्र को दर्शाता है।
इन्ही विधायक रेणु बिष्ट ने अंकिता भंडारी हत्या कांड मामले में रातों रात बंतरा रिजॉर्ट को ढहा दिया था…. जिसको विपक्ष ने साक्ष्य मिटाना बताया…. इस पूरे प्रकरण पर रेनु बिष्ट द्वारा सफाई तक नहीं दी गई, मीडिया के सवालों के जवाब तो दूर की बात…. मामले से बीजेपी की छीछालेदर तो हुई लेकिन इस प्रकरण पर पार्टी विधायक के साथ दिखी…. जबकि अंकिता भंडार के माता-पिता विधायक के खिलाफ लगातार कार्यवाही की मांग कर रहे हैं… विपक्ष ने भी इस पूरे मामले को राजनीतिक तूल दी लेकिन प्रकरण में अब तक कुछ भी साफ होते नहीं दिखाई दिया…. हालांकि मामला कोर्ट में है.. लेकिन बीजेपी इसको लेकर विधायक के साथ दिखाई दे रही है। देखना यह है कि कोर्ट इस मामले में क्या कुछ निर्देश जारी करता है।