उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के निजी होटल में जिला सहकारी बैंक एवं सहकारिता समिति की 54वीं सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गंगोत्री विधानसभा से विधायक सुरेश चौहान व पुरोला विधानसभा के विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भी प्रतिभाग किया। बैठक में जिला सहकारी बैंक का सालाना बजट भी पेश किया गया। इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किसानों को सहकारी बैंक एवं सहकारिता समिति के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का फायदा उठाने की अपील की।
वही विधायक पुरोला ने सहकारी समितियों को डिजिटल करने का प्रस्ताव रखा। इस बैठक में कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा की गयी साथ ही लोन रिकवरी पर भी विचार किया गया। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए सहकारिता विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति को कैसे समृद्ध बनाया जा सकता है, इसको लेकर केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह लगातार प्रयास कर रहे हैं।










