देहरादून: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं। जहां उन्होंने 26 अक्तूबर को मां गंगा के दर्शन किए वहीं आज यानी शुक्रवार को बाबा केदार और बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। जिसके बाद उपराष्ट्रपति देहरादून स्थित जीटीसी हेलीपेड पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपराष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया।

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भेंट की टोपी, यमनोत्री धाम आने का दिया न्योता
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उपराष्ट्रपति का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें रवाई का प्रतीक टोपी भेंट की, साथ ही गंगोत्री, केदारनाथ व बदरीनाथ की सुखद यात्रा की बधाई देते हुए उन्हें अगली यात्रा के दौरान सपरिवार यमनोत्री आने का न्योता भी दिया। यात्रा से अभिभूत उपराष्ट्रपति ने उन्हें यमनोत्री आने का आश्वासन दिया।
इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट रिटायर्ड गुरमीत सिंह, बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर समेत अन्य लोग मौजूद थे।