ऋषिकेश: प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ी जनपदों में जहां भूस्खलन के चलते आवाम त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है, वहीं मैदानी मूल के इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है।

वही ऋषिकेश में भी कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है। इसका जायजा लेने स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री टीम के साथ पहुंचे। प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रशासनिक टीम के साथ हनुमंतपुरम गली 7,8,9 तथा अमित ग्राम गुमानीवाला, हरिद्वार हाईवे, श्यामपुर हाट गली, गुलजार फार्म, शक्ति विहार कॉलोनी सहित घरों में आई दरारों, बहे खेतों, टूटे आंगन का दौरा किया। इस दौरान ड्रेनेज के स्थायी समाधान को लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए, जबकि एनएच के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सचिव लोनिवि को कड़े शब्दों में निर्देश दिए।
वहीं अग्रवाल ने इसके बाद हाईवे का दौरा किया यहां नालो के कम अधूरे पड़े होने के चलते मार्ग क्षतिग्रस्त होने पर एनएच अधिकारियों को फटकार लगाई। साथ ही सचिव लोनिवि पंकज पांडे को दूरभाष पर कड़े शब्दों में निर्देश भी दिए।
अग्रवाल श्यामपुर हॉट वाली गली पहुंचे, यहां शक्ति विहार कॉलोनी गली नंबर 21 में करीब 3 फुट पानी में पैदल चलकर नुकसान का जायजा लिया। यहां गंभीर समस्या को जानते हुए अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी को यहां पानी की निकासी सर्वप्रथम करने के निर्देश दिए। साथ ही ड्रेनेज के स्थाई समाधान के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।