देहरादून: भारत चीन सीमा के अंतिम गांव गूंजी में महा शिवधाम बनेगा। प्रशासन स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अक्टूबर में प्रस्तावित आदि कैलाश यात्रा के दौरान इस धाम के निर्माण को लेकर घोषणा करने की तैयारी है। गूंजी भगवान शिव के धाम कैलाश मानसरोवर, आदि कैलाश व ओम पर्वत की यात्रा का प्रवेश मुख्य द्वार है। पिथौरागढ़ की डीएम रीना जोशी ने बताया कि गूंजी में धाम के लिए मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। स्वदेश दर्शन टू के तहत यहां निर्माण के लिए 75 करोड रुपए स्वीकृत है। सूत्रों ने बताया कि यहां प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ की तर्ज पर भव्य मंदिर के निर्माण व यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं।

इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब-जब उत्तराखंड आते हैं तो प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देकर जाते हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम उनके पास आया नहीं है, कि पीएम किन-किन स्थानों पर जाएंगे और क्या कुछ सौगातें प्रदेशवासियों को देंगे।
उधर महा शिवधाम के निर्माण का स्वागत किया है, साथ ही सवाल खड़े किए है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा है कि हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं की गूंजी में शिव धाम बन रहा है। साथ ही सवाल खड़े करते हुए कहा है कि बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए यह काम करती है, ताकि कोई अन्य मुद्दों पर सवाल न पूछ सके।










