उत्तरकाशी: उत्तरकाशी से बड़ी खबर आ रही है। जहां एक दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। मामला कोतवाली उत्तरकाशी का है, मार्केट की एक दुकान में आग लगने से दुकान स्वाहा हो गई है।

दुकान में लाखों का सामान जलकर ख़ाक हो गया है। फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टि आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर जिले के पुलिस उपाधीक्षक मौजूद है। साथ ही जलाकर राख हुआ समान का भी आंकलन किया जा रहा है ।