देहरादून: एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण व मादक पदार्थों की तस्करी के अभियान के तहत थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के हत्थे एक गांजा तस्कर चढ़ा है। यह अभियुक्त सपेरा बस्ती रिस्पना पुल के पास आकस्मिक चेकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ 1260 ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया है। गिरफ्तार युवक द्वारा पूछताछ में मादक पदार्थ की तस्करी कर बेचना व नशा करना स्वीकार किया गया है। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय में भी अभियुक्त को पेश किया है। एसएसपी अजय सिंह द्वारा बताया गया है कि नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
अभियुक्त का नाम मेजर पुत्र मटी नाथ, निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला निकट दून पब्लिक स्कूल, थाना डोईवाला जनपद देहरादून जिसकी उम्र 20 वर्ष है।
आरोपी मेजर को 4 पुलिस कर्मियों की टीम द्वारा पकड़ा गया है।
(1) उनि दीपक द्विवेदी चौकी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।
(2)– कानि 1761हेमन्ती थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।
(3)– कानि 370 श्रीकान्त ध्यानी थाना नेहरू कॉलोनी जनपद नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ।
(4)– कानि 1462 आशीष राठी थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून










