देहरादून। राष्ट्रीय स्तर पर 8 दिवसीय ऑनलाइन Reversible Handover in a Medical Emergency प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के तमाम डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया। यह प्रशिक्षण 26 अगस्त से 2 सितंबर तक चला। जिसमें देहरादून के डॉक्टर डीसी पसबोला ने भी वर्चुल प्रतिभागी किया। यह कार्यक्रम Rigomo इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित किया गया था जो उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित है।

कार्यक्रम का उद्देश्य Reversible Handover in a Medical Emergency को लाइव प्रशिक्षण के माध्यम से आसान बनाने पर सभी एक्सपर्ट ने अपनी – अपनी राय रखी। जिसमें देशभर के कई प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। आठ दिवसीय कार्यक्रम समाप्त होने के बाद संस्था द्वारा सभी प्रशिक्षकों को RHME एक्सपर्ट प्रमाण पत्र देकर नवाजा गया। डॉक्टर पसबोला ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से जटिल विषयों का हल आसान हो जाता है।