उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ। मामला उत्तरकाशी जनपद के थाना क्षेत्र बड़कोट के राजगढ़ी का है। जहां एक यूटिलिटी में 15 से 16 स्कूली छात्र बैठे हुए थे। अचानक यूटिलिटी कैंपर पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तीन से चार छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें आपातकालीन 108 की मदद से बड़कोट सीएससी में लाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।

साथ ही वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। गनीमत यह रहेगी कोई अनहोनी नहीं हुई। और सभी छात्र सुरक्षित बताई जा रहे हैं। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है। यह सभी छात्र राजगढ़ी इंटर कॉलेज के लिए जा रहे थे। इंटर कॉलेज से पहले ही धराली बंद के पास अचानक एक्सीडेंट हो गया। हालांकि एक्सीडेंट कैसे हुआ इस कारण का भी पता नहीं लग पाया है।