देहरादून: धामी मंत्रिमंडल की बैठक 24 अगस्त यानी कल होगी। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मोहर लगा सकती है। आगामी मानसून सत्र पर मंत्रिमंडल मोहर लगा सकता है। सत्र संभावित तौर पर 6 सितंबर से शुरू होगा। विधानसभा सत्र में प्रदेश सरकार इस बार समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट को भी विधानसभा के पटल पर रख सकती है। सूत्रों के द्वारा बताया गया कि ड्राफ्ट के लिए गठित समिति जल्द ही सरकार को ड्राफ्ट सौंप सकती है। यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी की यूसीसी में क्या कुछ प्रावधान किए गए हैं।

वही कल होने वाली धामी मंत्रिमंडल की बैठक में कई अन्य प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। संभावित तौर पर खेल विभाग द्वारा मेडल विजेताओं के लिए सीधी भर्ती के प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। वही आपदा के मानकों में भी बदलाव को लेकर कैबिनेट मंजूरी दे सकती है। पिछले दिनों ही केंद्र सरकार ने उत्तराखंड की विषम भौगोलिक स्थिति को देखते हुए आपदा के नियमों में बदलाव करने की मंजूरी दे दी थी। यदि आपदा की मानकों में कैबिनेट बदलाव करती है तो यह भी माना जा रहा है कि तत्काल प्रभाव से मृतक व्यक्ति के परिजनों को चार लाख की मुआवजा राशि दी जा सकती है, साथ ही कई अन्य बदलाव भी इसमें किया जा सकते हैं।