देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को प्रेसवार्ता में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग के अनुसार, इस बार हरिद्वार को छोड़कर उत्तराखंड के शेष 12 जनपदों में पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, संबंधित जिलों में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 25 जून से शुरू होकर 28 जून तक चलेगी, जो प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से 1 जुलाई तक की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 जुलाई निर्धारित की गई है।
चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण में उम्मीदवारों को 3 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे, जबकि मतदान 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा। दूसरे चरण में चुनाव चिह्न 8 जुलाई को वितरित किए जाएंगे और 15 जुलाई को मतदान होगा।
चुनाव प्रक्रिया की अंतिम कड़ी में 19 जुलाई को मतगणना कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संचालन के निर्देश दिए हैं।