रुद्रपुर: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने उत्तराखंड पुलिस को भी सक्रिय कर दिया है। बेटी की शादी से कुछ ही दिन पहले उसकी मां (सास) अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। सोशल मीडिया पर चर्चा के बाद जब यह खबर आई कि दोनों रुद्रपुर पहुंचे हैं, तो ऊधम सिंह नगर पुलिस हरकत में आ गई और तलाश तेज कर दी गई।
16 अप्रैल को होनी थी शादी
यह मामला अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक युवती की शादी 16 अप्रैल को तय थी। दूल्हा दादों थाना क्षेत्र का निवासी था और शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। लेकिन इससे पहले कि बरात चढ़ती, युवती की मां ही उसके होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई।
परिजनों का आरोप है कि दामाद अक्सर घर आता-जाता था और सास के साथ अकेले में घंटों बातचीत करता था। कुछ दिन पहले ही उसने सास को एक महंगा मोबाइल गिफ्ट किया था, जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर लगातार बातचीत होने लगी थी। परिजनों को इसका संदेह तब हुआ जब दोनों अचानक जेवर और नकदी लेकर गायब हो गए।
सोशल मीडिया से उठी रुद्रपुर की चर्चा
घटना के बाद अलीगढ़ पुलिस में FIR दर्ज कर ली गई है और दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है। इसी बीच इंटरनेट मीडिया पर यह चर्चा तेज हुई कि दोनों अब उत्तराखंड के रुद्रपुर में हैं। इस सूचना के आधार पर एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी की पुष्टि की जा रही है। यदि दोनों रुद्रपुर या उसके आसपास के इलाके में पाए जाते हैं, तो उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले किया जाएगा।
पुलिस की कड़ी निगरानी
फिलहाल जिले की पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है और होटल, लॉज, बस अड्डों व ट्रेनों पर सघन जांच की जा रही है। अलीगढ़ पुलिस से भी संपर्क साधा गया है ताकि दोनों आरोपियों की पहचान और उनके पिछले रिकॉर्ड को साझा किया जा सके।
यह मामला जहां एक ओर परिवार के लिए भावनात्मक और सामाजिक आघात बन गया है, वहीं पुलिस के लिए भी अंतरराज्यीय समन्वय और सूचना तंत्र की परीक्षा साबित हो रहा है।