दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड के नेताओं की मुलाकातें इन दोनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। यह मुलाकातें सुर्खियां भी बटोरती नज़र आ रही है। इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से मौजूदा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है। जिसके बाद चर्चाओं का बाजार और गर्म हो गया है।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल प्रधानमंत्री से मुलाकात कर चुके हैं। जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से राज्य के कई नेता मुलाकातें कर चुके हैं।
इन मुलाकातों को लेकर राज्य में तमाम चर्चाएं चल रही हैं। जबकि बीजेपी के नेता इसे सामान्य मुलाकात बताकर चर्चाओं पर विराम लगा रहे हैं।

संस्कृति और राज्य के सरोकारों पर हुई चर्चा: TSR
प्रधानमंत्री से मुलाकात कर त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा की इस मुलाकात के दौरान उत्तराखण्ड की संस्कृति व सरोंकारों पर सार्थक चर्चा हुई। साथ ही एकोफ़्रेंडली और पुनः इस्तेमाल हो सकने योग्य कारतूस के विषय में भी प्रधानमंत्री को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान श्री बदरी केदार थीम पर बना मफलर व पिरुल से बनी सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की गई। पिरुल के इस्तेलाम पर प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समय देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।