देहरादून: महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग ने जनपद देहरादून में स्तनपान सप्ताह के तहत कैन प्रोटेक्शन फाउंडेशन के सहयोग से शिविर का आयोजन किया। शिविर बाल विकास परियोजना रायपुर के तहत ईश्वर विहार आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित किया गया। जिसके तहत महिलाओं में स्तन कैंसर की जागरूकता के लिए निशुल्क आयोजित किया गया।

आयोजित शिविर में 65 महिलाओं के द्वारा जांच करवाई गई। जिसके तहत पांच महिलाओं में कैंसर संबंधी लक्षण पाए गया। इस मौके पर उन्हें मेमोग्राफी की सलाह दी गई। कैन फाउंडेशन की ओर से डॉक्टर रेखा खन्ना और मालती सिंह के द्वारा महिलाओं की स्क्रीनिंग का कार्य किया गया। वहीं माजेश्वरी रावत, सीडीपीओ द्वारा सभी महिलाओं को स्तनपान से संबंधित शपथ भी दिलवाई गई। साथ ही महिलाओं को परिवार नियोजन संबंधित जानकारी, पोषण, सही खान पान, एनीमिया आदि की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में क्षेत्र की सुपरवाइजर मीना बलूनी, संगीता परिहार, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन देहरादून की ओर से सरोज ध्यानी, डॉक्टर सुरभि खत्री, सीएचओ, बबिता मिश्रा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, रीना भंडारी, आरकेएसके काउंसलर, सुनीता चौधरी फैमिली प्लानिंग काउंसलर और सेंटर की आगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।