दिल्ली: इजराइल और हमास का युद्ध लगातार जारी है। इस युद्ध में कई लोग मारे जा चुके हैं, जबकि कई बाहरी लोग इन देशों में फंसे हुए है। भारतीय नागरिकों को वतन वापसी के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन अजय चलाया है। इस ऑपरेशन के तहत अभी तक हजारों लोगों की वतन वापसी हुई है। वही उत्तराखंड राज्य के 13 लोग सुरक्षित घर पहुंचे हैं।

Israel-Hamas war
Operation Ajay के तहत इज़राइल से भारत सरकार द्वारा दो विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापिस लाया गया। इसमें उत्तराखंड के दस नागरिक को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया और उत्तराखंड सदन दिल्ली विश्राम एवं जल-पान के बाद गंतव्य स्थान के लिए आवश्यकता के अनुरूप व्यवस्था की गई। अपने सकुशल वापिस आने के लिए उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया।
अभी तक 13 उत्तराखंडियों की हो चुकी है घर वापसी
Operation Ajay के तहत तभी तक उत्तराखंड के 13 नागरिकों की वतन वापसी हुई है। आज रविवार सुबह को 10 नागरिकों की वतन वापसी हुई। बीते रोज दो लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट पर 1 नागरिक को उत्तराखंड के प्रतिनिधि ने रिसीव किया था जबकि उससे पहले दो लोगों की वतन वापसी हुई है। अभी तक उत्तराखंड के कुल 13 लोग इजराइल से वापस आए हैं










