देहरादून: प्रदेश से मानसून की विदाई होने के बाद एक बार फिर से मौसम करवट बदलने जा रहा है। मैदानी मूल के इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि पहाड़ी क्षेत्रों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार 15, 16 और 17 अक्टूबर को मौसम का मिजाज बदलने के आसार है।
इन तीन दिनों में मैदानी जिलों में हल्की बारिश तो वही पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है। निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी अधिक देखने को मिलेगी तो वहीं तेज हवाएं चलने के आसार भी है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेशभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है।