देहरादून: 5 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस ने आक्रामक रहने की संकेत दिए हैं। सत्ता संवाद से बात चीत में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बताया कि रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस विधान मंडल दल की बैठक सोमवार को बुलाई गई है। बातचीत में आर्य ने आरोप लगाया कि नियम अनुसार सदन की कार्यवाही का नोटिफिकेशन 14 दिन पहले किया जाता है। लेकिन सरकार ने बागेश्वर उपचुनाव के दिन जल्दबाजी में सदन बुला दिया। दूसरी तरफ सदन संचालन के लिए भी मात्र 3 दिन दिए गए हैं, इससे साफ है कि सरकार सदन में विपक्ष का सामना करने को तैयार नहीं है।

सदन में घूंजेंगे यह मुद्दे।
आर्य ने कहा कि सरकार अतिक्रमण के नाम पर वर्षों से बसे लोगों को उजाड़ रही है। गांव में तक चिन्हीकरण किया जा रहा है। सड़क किनारे दुकान खोलकर अपना रोजगार कर रहे लोगों को उजाड़ा जा रहा है। कांग्रेस इस मुद्दे को आक्रामक होकर उठाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार 6 महीने में ही अनुपूरक बजट ला रही है। दूसरी तरफ विभाग 40% तक बजट खर्च ही नहीं कर पाती है। इससे साफ है कि सरकार प्रशासनिक मोर्चे पर भी फेल हो गई है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा।










